मुजफ्फरपुर, पिछले दस दिनों से पुरे बिहार मे ठंड का कहर जारी है. आमजनों का जीना मुहाल हो गया है. वही बच्चों और बूढ़ो को काफ़ी परेशानी हो रही है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी इसमें राहत भी मिलने नहीं जा रही है. अगले दो-तीन दिनों तक ठंड की यही स्थिति बनी रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड। धूप निकलेगी लेकिन उसमें गर्माहट नहीं रहेगी।
आज रविवार को घना कुहासा रहेगा. जिसको लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम यलो जोन पार कर औरेंज जोन में है। उसके बाद रेड अलर्ट जारी होता है। पश्चिमी विक्षोभ की पूर्ण सक्रियता एवं पछिया हवा चलने के कारण ठंड व कुहासे का असर रहेगा। सुबह-शाम घने से मध्यम कुहासा छाया रहेगा। इस बीच अधिकतम तापमान 19 से 22 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान नौ से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पांच से सात किलोमीटर की रफ्तार से अगले दो-तीन दिनों तक पछिया हवा चलेगी उसके बाद पुरवा हवा चलने का अनुमान है।
Siempre que haya una red, puede grabar en tiempo real de forma remota, sin instalación de hardware especial. https://www.mycellspy.com/es/tutorials/how-remotely-monitor-and-record-another-phone-surround-sound/
Ahora que muchas personas usan teléfonos inteligentes, podemos considerar el posicionamiento de teléfonos móviles a través de redes inalámbricas o estaciones base.
Wow! Such an amazing and helpful post this is. I really really love it. It’s so good and so awesome. I am just amazed. I hope that you continue to do your work like this in the future also.