राज्य ब्यूरो, पटना : भितिहरवा स्थिति गांधी स्मारक के साथ ही प्रदेश के छह राजकीय संग्रहालयों को सरकार पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाएगी। इन संग्रहालयों का रखरखाव और सौंदर्यीकरण भवन निर्माण विभाग करेगा। राज्य की समृद्ध विरासत के संरक्षक और पर्यटन केंद्र मानकर सरकार इनका विकास किया जाएगा।

प्राथमिकता के आधार पर विकसित किए जाएंगे संग्रहालय

भवन निर्माण विभाग की जानकारी के अनुसार हाल ही में कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने भवन निर्माण को एक प्रस्ताव देकर अलग-अलग जिलों के छह राजकीय संग्रहालयों के रखरखाव और इन्हें विकसित करने का आग्रह किया था। प्रस्ताव पर विमर्श के बाद भवन निर्माण विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है।

ये संग्रहालय अब प्राथमिकता के आधार पर विकसित किए जाएंगे साथ ही नियमित तौर पर इनका रखरखाव भी हो सकेगा।

बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा रखरखाव

कला संस्कृति विभाग ने माना है कि इन संग्रहालयों का रखरखाव बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा था। जबकि ये संग्रहालय राज्य की महत्वपूर्ण विरासत में शामिल हैं। नियमित रखरखाव के अभाव में संग्रहालयों की स्थिति बिगड़ रही थी। नतीजा राज्य की छवि भी खराब हो रही थी साथ ही पर्यटक भी इन संग्रहालयों की ओर आकर्षित नहीं हो रहे थे। नए स्वरूप में आने के बाद बिहार के छह राजकीय पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।

कला संस्कृति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही भवन निर्माण विभाग ने भवन प्रमंडल बेतिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर के कार्यपालक अभियंताओं से संग्रहालय की वर्तमान स्थिति और इनके क्षेत्रफल का ब्योरा तलब किया है। इन संग्रहालयों की विस्तृत जानकारी मिलने के बाद उन्हें विकसित और संरक्षित करने की कार्य योजना बनाकर इन्हें पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा।

इन संग्रहालयों का होगा विकास

– गांधी स्मारक संग्रहालय भितिहरवा, पश्चिम चंपारण

– महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय, दरभंगा

– चंद्रधारी संग्रहालय, दरभंगा

– रामचंद्र शाही संग्रहालय, मुजफ्फरपुर

– गया संग्रहालय, गया

– भागलपुर संग्रहालय, भागलपुर

इनपुट : जागरण

One thought on “बिहार के छः राजकीय संग्रहालयों को आकर्षण मे लायेगी सरकार, इन म्यूजियम का बदलेगा स्वरुप”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *