महाराष्ट्र, मंगलवार की शाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता संजय शिंदे की चलती गाड़ी मे आग लग गई. जिस वजह से वो झुलस कर मर गए. संजय की गाड़ी में जिस समय आग लगी, उस वक्त वे मुंबई-आगरा हाईवे पर पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास थे। नासिक जिले के एक अंगूर निर्यातक शिंदे कथित तौर पर अपने बाग के लिए कीटनाशक खरीदने के लिए पिंपलगांव के रास्ते में थे। तभी कदवा नदी के ओवरब्रिज के पास उनके साथ यह हादसा हो गया।

उम्मीद जताई जा रही की शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होंगी. गाड़ी के अंदर हैंड सैनिटाइजर भी रखा हुआ था, जिस वजह से बहुत जल्द ही आग ने भीषण रूप ले लिया. गाड़ी मे आग लगने पे संजय शिंदे गाड़ी के दरवाजे को खोलने और विंडो को तोड़ने की कोशिश भी की मगर वे कामयाब ना हो पाए और उनकी मौत हो गयी. गाड़ी में आग लगने के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और शिंदे को बचाने की कोशिश की। उन्होंने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। बाद में गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक संजय शिंदे की जान जा चुकी थी.

19 thoughts on “एनसीपी नेता संजय शिंदे की चलती गाड़ी में लगी आग, जिन्दा जल कर मरे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *