ऑटो में यात्रा करने वाले यात्रियों के सुरक्षा में किसी तरह की कमी या चुक नहीं हो, इसको लेकर परिवहन विभाग की ओर से ऑटो संचालक व चालकों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया गया है। शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले ऑटाे रिक्शा, ई-रिक्शा आदि वाहनों पर अब अनिवार्य रुप से चालक का नाम, उसके पिता का नाम, चालक का फोटो, मोबाइल नंबर व पूरा पता अंकित करना होगा। जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो संचालक या चालकों को पूरा डिटेल अंकित करने के लिए तीन का समय सीमा दिया गया है।
निर्धारित समय सीमा अंदर ऑटो चालक का पूरा पता अंकित नहीं किया जाता है, तो ऐसे वाहनों को जब्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी ऑटो संचालक या चालकों को निर्देश दिया गया है कि चालक का पूरा पता वाहन के अंदर ऐसे जगह पर अंकित किया जाय, जहां यात्री को आसानी से दिख सके। डीटीओ ने बताया कि यह व्यवस्था यात्रियों को ऑटो से सुरक्षित के लिए की जा रही है। ताकि यात्री को यात्रा करते समय किसी तरह का डर या संशय नहीं हो। वे आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके।
जिले के शहरी या ग्रामीण इलकों में चलने वाले ई-रिक्शा, ऑटो या अन्य टैक्सी वाहनों के आगे व पीछे नंबर प्लेट भी जरुरी लगाना होगा। जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे। अगर इन वाहनों पर स्पष्ट रुप से नंबर नहीं दिखाई देता है,तो इनको जब्त किया जायेगा। साथ ही जुर्माना वसूल की जायेगी। डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अन्य छोटे-बड़े वाहनों के तरह ही ई-रिक्शा, ऑटो व अन्य टैक्सी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ही लगवाना है। प्राय:वाहन जांच के दौरान यह बात सामने आ रही है कि इन वाहनों पर जो नंबर प्लेट लगे हुए हैं, वे स्पष्ट रुप से दिखाई नहीं पड़ते हैं।
वाहन जांच के दौरान या उस वाहन से यात्रा करने वाले यात्रियों को नंबर दिखाई पड़े सके। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा, ऑटो या अन्य टैक्सी वाहनों के संचालकों को वाहन के आगे व पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी लगाने के लिए तीन का समय सीमा दिया गया है। उसके बाद पूरे जिले में वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा। अगर वाहनों पर स्पष्ट रूप से नंबर नहीं दिखाई देता है,तो ऐसे वाहनों को जब्त किया जायेगा।
यात्रा करने के पहले डिटेल देख लें यात्री
डीटीओ ने कहा कि ई-रिक्शा, ऑटो व अन्य टैक्सी वाहनों से यात्रा करने से पहले यात्रियों को उन वाहनों पर चालक से संबंधित पूरी तरह की जानकारियों को जरूर देंखे। अगर किसी वाहन पर पूरा डिटेल अंकित नहीं हो या किसी तरह का संशय हो,तो यात्री इसकी सूचना विभाग जरूर दें। उन्होंने बताया कि प्राय: देर शाम या सुबह में यात्रा के दौरान यात्री को संशय व डर बना रहता है कि वे सुरक्षित यात्रा कर रहे हैं की नहीं। साथ ही यात्रियों के साथ चालकों के दुर्व्यवहार की बात सामने आती है। ऐसे में इन वाहनों पर चालक से संबंधित पूरा डिटेल होने पर यात्री को अगर किसी तरह की परेशानी होती है,तो वे चालक की पहचान तो रखेंगे ही। साथ उसकी शिकायत पुलिस या विभाग से कर सकते हैं।
Input: Dainik Bhaskar