मुजफ्फरपुर, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की नाकाम कोशिश कर रही हैं और पैर फिसलने के बाद और वो ट्रेन के नीचे आ जाती है. ठीक उसी वक्त प्लेटफार्म पर मौजूद कॉन्स्टेबल ने उसका हाथ पकड़ कर बाहर खींच लिया. थोड़ा सा भी देर होता तो उस महिला की जान चली जाती.

घटना तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन की है. जँहा एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच जाकर फंस गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते एक आरपीएफ कांस्टेबल ने प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंसी महिला को तुरंत खींच लिया. अगर उसने थोड़ी भी देर की होती तो महिला की जान चली जाती. कांस्टेबल की फुर्ती काम आई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया. न्यूज़ एजेंसी ANI ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो ना सिर्फ जम कर शेयर हो रहे है बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी आ रहे हैं. साथ ही लोग कांस्टेबल की फुर्ती और समझदारी के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं !

10 thoughts on “चलती ट्रेन में चढ़ने की महिला की नाकाम कोशिश, पैर फिसलने के बाद वीडियो मे देखिए क्या हुआ अंजाम”
  1. узнать
    [url=https://euroshop18.ru/katalog/varochnyie-poverxnosti/akpo-wk-9-tytan-induction-41.html]варочная панель индукционная 4 х конфорочная[/url]

  2. Читать далее
    [url=https://dbshop.ru/catalog/podiumy_i_aksessuary/podiumy_dvernye/]установка акустики в передние двери[/url]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *