उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि पुलिस से ज्यादा ईमानदार कोई नहीं होता है, अगर आपसे पैसे ले लिए जाते हैं तो काम जरूर किया जाता है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल इस वीडियो में सब इंस्पेक्टर कहते हैं, ‘पुलिस अच्छा विभाग नहीं है। आज भी कोई सबसे ईमानदार है तो वह पुलिस विभाग है। अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो काम करेंगे. और किसी भी विभाग में चले जाओ.. पैसा ले लेगा और रुला देगा।’

इसके बाद वह सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की बात करते हुए कहते हैं कि आप यहीं देखिए, मास्टर साहब लोग हैं। अपने घर में रहते हैं. पढ़ाते हैं.. 6 महीना छुट्टी में कट जाता है, कहीं कोरोना आ गया तो साल भर आएंगे नहीं और हम लोग तो कोरोना आ गया तो भी ड्यूटी पर थे। सबइंस्पेक्टर की बात पर पास में खड़े पुलिस अधिकारी हंस रहे थे। इस वीडियो को संजय त्रिपाठी (@sanjayjourno) नाम के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है।

इस वीडियो पर अनुराग सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जब पैसे लेकर ही काम करना है तो सरकार इतनी मोटी तनख्वाह क्यों देती है? मनीष उपाध्याय नाम के एक यूजर ने लिखा – राम राज्य की पुलिस है पैसा लेती है तो काम करती है। रवीश कुरेशी लिखते हैं, ‘ गजब की योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस है.. जब पैसा मिलता है तभी काम होता है।’

आशुतोष वर्मा नाम के यूजर ने कमेंट किया कि ये है उत्तर प्रदेश की ईमानदार पुलिस की ईमानदारी वाली हकीकत। रत्नेश श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा – पुलिस और पैसे का मधुर संबंध है, लोगों की परेशानी में धन खोजते हैं। यहां तक कब्जा दिलवाने का ठेका लेते हैं. सुनने में आता है, ईश्वर जाने सच क्या है? जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो पर उन्नाव पुलिस द्वारा लिखा गया है कि क्षेत्राधिकारी बीघापुर को संपूर्ण प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इनपुट : जनसत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *