समस्तीपुरः बिहार (Bihar) में जालसाजी का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में जालसाजों ने फ्रॉड की सारी हदें पार करते हुए ट्रेन का इंजन (Train Engine) ही बेच दिया. इस पूरे घोटाले में समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के एक इंजीनियर ने मुख्य भूमिका निभाई है. इंजीनियर पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर रेलवे लोकोमोटिव इंजन बेच दिया.

बिहार में अपराध का अनोखा मामला

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में छपी खबर के अनुसार बिहार में अपराध का यह अनोखा मामला स्थानीय अखबारों की सुर्खियों में छाया रहा. स्थानीय अखबारों के मुताबिक समस्तीपुर लोको डीजल शेड के रेलवे कर्मचारी राजीव रंजन झा ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन यार्ड में रखा एक पुराना भाप का इंजन बेचा है. मामले के मुख्य आरोपी इंजीनियर ने कथित तौर पर एक सुरक्षाकर्मी और स्टेशन के अन्य अधिकारियों की मदद से इस घोटाले को अंजाम दिया है.

दो दिन बाद सामने आया घोटाला

सावधानीपूर्वक नियोजित इस घोटाले में इंजीनियर ने फर्जी डीएमआई कागजी कार्रवाई के बाद रेलवे संपत्ति को बेचा है. कथित तौर पर इस इंजन को अवैध तरीके से 14 दिसंबर को बेचा गया. इंजन की अवैध बिक्री के दो दिन बाद यह घोटाला सामने आया. मामले में रविवार (19 दिसंबर) को पूर्णिया कोर्ट थाना चौकी प्रभारी एमएम रहमान ने बनमनखी आरपीएफ चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई. एफआईआर में शेड पर तैनात इंजीनियर और सुरक्षाकर्मियों के अलावा सात लोगों के नाम हैं.

चौकी प्रभारी ने दर्ज कराई एफआईआर

चौकी प्रभारी की एफआईआर के मुताबिक 14 दिसंबर को आरोपी इंजीनियर ने गैस कटर की मदद से इंजन को अलग किया था. सुशील नाम के एक हेल्पर ने उसकी मदद की थी. काम रोकने के लिए कहा गया तो इंजीनियर ने फर्जी पत्र दिखाकर अधिकारी को समझा दिया कि इंजन से निकले स्क्रैप को वापस डीजल शेड में भेजना है. अगले दिन जब अधिकारी ने रजिस्टर की जांच की और पिकअप वैन की एंट्री देखी, तो उसे शेड में इंजन से निकला कोई स्क्रैप नहीं मिला. जब उसने इसके बारे में अधिकारियों को सूचित किया, तो उन्होंने पाया कि डीएमआई द्वारा इंजन को काटने का कोई आदेश नहीं दिया गया था.

फरार आरोपी इंजीनियर की तलाश जारी

अधिकारी अब आरोपी और पिकअप वैन की तलाश कर रहे हैं, जिनके नाम पर रजिस्टर में एंट्री की गई थी. इस बीच डीआरएम ने डीजल शेड में तैनात इंजीनियर, हेल्पर और एक सुरक्षाकर्मी को निलंबित करने का आदेश दिया है.

Source : Zee news

One thought on “इंजीनियर ने बेच दिया ट्रेन का इंजन, अजीबोगरीब रेलवे स्कैम ने सभी को चौंकाया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *