आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. मूसलाधार बारिश की वजह से मंदिर नगरी तिरुपति में सड़कों पर तेज पानी के बहाव में सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे दिखाई दिए. तिरुपति शहर के कुछ इलाकों में सड़कों में भी पानी भर गया है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो कम दबाव का क्षेत्र चेन्नई और पुडुचेरी के बीच तट को पार कर गया.
प्रदेश में मूसलाधार बारिश की वजह से मंदिर नगरी तिरुपति में सड़कों पर तेज पानी के बहाव में सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे दिखाई दिए। हालांकि, रेस्क्यू कर उन्हें वहां से निकाला गया. तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर तक की मुख्य सड़क को मूसलाधार बारिश के कारण गुरुवार शाम से गाड़ियों की आवाजाही के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया. कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. आलम ये है कि पानी के तेज बहाव के साथ कई कारें भी बह गईं. वहां का नजारा देखकर हर कोई हैरान हैं. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. इधर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #Tirupati rains और #tirupatifloods ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ यूजर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
https://twitter.com/hariMSprasad/status/1461634249145008128?t=k9SKJdhnWvu61BKwp0ITgQ&s=19
A collection of Videos on #tirupatifloods & #Tirumala floods. #Tirupati & surrounding recorded extreme rains yesterday under the influence of the Depression. Some of #Weather model outputs indicated this situation in their 17th Nov. outputs. Video courtesy #COMK WA group. #NEM21 pic.twitter.com/TYfdcU7QMY
— Chennai Rains (COMK) (@ChennaiRains) November 19, 2021
#TirupatiRains #tirupatifloods #tirumalatirupati fulll on rain fall B care full guys move to safe places 👇🏻👇🏻👇🏻this is main road of TIRUPATI JUNCTION FULL ON FLOW 🌊🌊🌨️🌧️🚣🏊🏞️ pic.twitter.com/YWxEhTRin1
— sreeramaneni poojith 🇮🇳✊ (@PoojithNani99) November 18, 2021
कुछ यूजर्स सलामती की दुआ कर रहे हैं. जबकि, कुछ का कहना है कि स्थिति काफी भयावह लग रही है. एक यूजर ने लिखा, आंध्र प्रदेश में भारी वास्तविक तबाही देखकर रूह कांप उठती है. सरकार को चाहिए कि आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए यथासंभव प्रयास करें’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ‘तिरुपति से ह्रदयविदारक सूचना आ रही है, जहां भारी बारिश के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है, संबंधित परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है, साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि सबकी रक्षा करें’.
Source : Tv9 bharatvarsh