मधुबनी जा रहे सीऍम नीतीश कुमार की सुरक्षा मे भारी चूक का मामला सामने आया है. बुधवार को मधुबनी जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर दरभंगा NH-57 पर मुख्यमंत्री के काफिले में अचानक से ट्रक घुस आया था. राहत की बात यह थी कि  मुख्यमंत्री की गाड़ी ट्रक के संपर्क में आए बगैर आगे निकल गई. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में थानाध्यक्ष पर बड़ी कार्रवाई की गई है. एसएसपी ने इस मामले में तत्काल बड़ा एक्शन लेते हुए बेनिबाद प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

बताया जाता है कि गायघाट थाना इलाके के बेनीबाद ओपी के पास से मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था कि तभी अचानक से एक बड़ा ट्रक के काफिले के बीच आ गया. तेज रफ्तार से आ रही ट्रक का नंबर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल नोट कर लिया और फिर बाद में पुलिस ने तत्काल ट्रक को जप्त कर लिया है. सुरक्षा में चूक बेनीबाद ओपी पुलिस की वजह से बताई जा रही है ,जिसने सीएम के काफिले वाली लेन पर ही गाड़ियों को आगे भेज दिया था.

4 thoughts on “मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे भारी चूक, मधुबनी जा रहे काफिले मे घुसा ट्रक, एसएसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित”
  1. Grwat post. I was cecking constantly thhis weeblog annd I aam inspired!

    Verry hrlpful information specifically thhe last part 🙂
    I are for sucfh info a lot. I was seeking thi certain information foor a long time.
    Thabks andd gopd luck.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *