मुजफ्फरपुर, बिहार मे अनलॉक 2 की गाइडलाइन आज समाप्त हो रही है. कोरोना संक्रमण मे गिरावट को देखते हुई उम्मीद की जा रही थी की अनलॉक -3 मे रियायतो मे कुछ छूट ज्यादा दी जाएगी. बिहार सरकार ने आज क्राईसिसि मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर इसपे निर्णय लिया. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी.
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2021
(2/2) पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2021
ट्वीट मे उन्होंने कहा की कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।