पटना. बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ स्थित फोरलेन से बोलेरो सवार बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक का अपहरण कर लिया. इसके बाद जबरन उसकी शादी करा दी और आखिरकार यह मामला पकड़ौआ शादी का निकला. पुलिस ने नालंदा जिले के हिलसा में छापेमारी कर अपहृत युवक शशि कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं, मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे कड़ी पूछताछ चल रही है.

बताया जाता है कि बीते सोमवार की देर रात फतुहा थानाक्षेत्र के शिवचक गांव निवासी सुधीर कुमार का 19 वर्षीय पुत्र शशि कुमार अपने चचेरे भाई शैलेश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बुआ के घर देवरसौकी जा रहा था. इसी दौरान भिखुआ स्थित फोरलेन पर बोलेरो सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा शशि को जबरन उठाए जाने के बाद शैलेश ने तत्काल पूरे मामले से शशि के परिजनों और पुलिस को अवगत कराया. शशि के अपहरण की सूचना मिलते ही शशि के परिजन तत्काल थाने पहुंचे और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की.

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने शशि के परिजनों से मिले कुछ इनपुट के आधार पर सघन छापेमारी अभियान चलाया और नालंदा जिले के हिलसा स्थित एक मंदिर में छापेमारी कर शशि को सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि, तब तक शादी की प्रक्रिया खत्म हो चुकी थी और लड़का-लड़की परिणय सूत्र में बंध चुके थे. बताया जा रहा है कि पुलिस को दिग्भ्रमित करने को लेकर बोलेरो सवार बदमाश शशि को लेकर पहले मसौढ़ी की ओर भागे और उसके बाद नालंदा जिले के हिलसा पहुंचकर एक मंदिर में जबरन उसकी शादी करवा दी.


पुलिस की मानें तो लड़की भिखुआ गांव की निवासी बताई जाती है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर पुलिस ने जहां वरीय अधिकारियों का हवाला दे इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. वहीं, बरामद युवक का बयान लेने से भी मीडिया कर्मियों को मना कर दिया है.

Source : news18

9 thoughts on “बिहार मे एक और पकडौया विवाह : युवक को अग़वा कर ले गए बदमाश, पुलिस आने से पहले करा दी शादी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *