महादेव का प्रिय महीना सावन 25 जुलाई से शुरू होगा। इस बार 29 दिन के सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे। श्रावण में कृष्ण पक्ष की द्वितीया और शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का क्षय है। हालांकि, कृष्ण पक्ष में छठी तिथि दो दिन रहेगी। यानी कृष्ण पक्ष तो पूरे 15 दिन का होगा, लेकिन शुक्ल पक्ष 14 दिन का ही रहेगा। पंचांग का पांचवां महीना सावन 22 अगस्त तक चलेगा और इसी दिन भाई बहन के अटूट प्रेम व श्रद्धा का त्योहार रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा। खास बात यह है कि सावन का महीना रविवार से शुरू होकर रविवार के दिन ही समाप्त होगा। ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार सावन में नवमी तिथि की हानि हो रही है। इसके परिणामस्वरूप भारत के किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन का योग बन रहा है।
कृष्ण पक्ष में द्वितीया क्षय
कृष्ण पक्ष में द्वितीया क्षय होने से अशून्य शयन व्रत रविवार 25 जुलाई को ही रहेगा। सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए व्रत में लक्ष्मीजी को भगवान विष्णुजी के गोद में शयन कराकर दोनों की पूजा शाम को करने का विधान है।
महादेव को खुश करने के लिए ये करें
{श्रद्धालु सुबह स्नान आदि के बाद सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें। }शिवलिंग पर गंगा जल, दूध चढ़ाएं या अभिषेक करें। }भगवान शिव को पुष्प व बेल पत्र अर्पित करें। आरती कर भोग लगाएं। शिव का ध्यान करें।
सावन में दो प्रदोष व्रत के साथ कई विशेष शुभ योग भी बन रहे
25 जुलाई से शुरू हो रहे सावन में चार सोमवार और दो प्रदोष व्रत रहेंगे। इसके अलावा कई विशेष शुभ योग भी आएंगे। ऐसी मान्यता है कि इस महीने में किए गए सोमवार के व्रत का फल बहुत जल्दी मिलता है। उधर, महादेव की आराधना और भक्ति के लिए शिव मंदिरों में तैयारियां होने लगी हैं। भक्त भोलेनाथ के विशेष शृंगार के लिए तैयारी भी कर रहे हैं। सावन के महीने में मंदिरों में रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के विशेष आयोजन होंगे। उत्तर बिहार का प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्व की भांति सावन में प्रत्येक दिन बाबा का शृंगार एवं पूजा-पाठ किया जाएगा। मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर में पूजा-पाठ व आरती की जाएगी। वहीं, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने बताया कि कोविड-19 को लेकर इस बार भी सावन में मंदिरों और धार्मिक स्थलों में भक्तों के प्रवेश पर रोक रहेगा। आगे सरकारी जो भी गाइडलाइन होगा, उसके अनुसार काम किया जाएगा।
Source : Dainik Bhaskar