मुजफ्फरपुर, 21वी सदी मे जी रहे है हम, फिर भी किसी अंधविश्वास की बातों पर जल्दी ही भरोसा कर के ठगा महसूस करते है. ऐसे ही एक अंधविश्वास (अफवाह) की वजह से पारले-जी कंपनी मालामाल हो गई. सीतामढ़ी जिले मे किसी ने अफवाह फैला दी की जितिया पर्व पर हर माता- बहनों को अपने बच्चों को पारले-जी बिस्किट अवश्य खिलाये वरना अनहोनी हो सकती है.
विज्ञान की सदी मे जी रहे लोग इस अफवाह से बच नहीं पाए और दुकानों मे पहुंच गए बिस्किट खरीदने. देखते-देखते ही पुरे शहर से पारले-जी बिस्किट गायब होने लगे. मिली जानकारी के मुताबिक बैरगनिया, ढेंग, नानपुर, डुमरा, बाजपट्टी, मेजरगंज समेत कई प्रखंडों मे पारले-जी की जमकर खरीदारी हुई. सुबह मे फैली अफवाह शाम होते-होते अपने आस-पास के कई जिलों मे तेजी से फ़ैल गई. जिसका असर मुजफ्फरपुर जिले मे भी देखा गया यंहा भी कई लोग पारले-जी बिस्किट की खरीदारी करते दिखे. हालांकि यह अफवाह कब और कहां से फैली, यह अब तक पता नहीं चल सका है. इस अफवाह के कारण पारले कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ है. मार्केट में पड़ा आधा स्टॉक एक दिन में खत्म हो चुका है. इस संबंध में कंपनी का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला.
तिरहुत नाउ आप सभी लोगो से अपील करता है की ऐसे किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करे अपने विवेक और बुद्धि से सही गलत का निर्णय ले |
lasix uses: buy furosemide – lasix 100mg
neurontin cost uk: neurontin 300 mg capsule – ordering neurontin online
reputable indian online pharmacy: indian pharmacy – reputable indian pharmacies
mexican pharmaceuticals online: mexican drugstore online – reputable mexican pharmacies online