Akshaya Tritiya 2022 Date and Time: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का पावन पर्व का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है। अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना लाभकारी होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन ही भगवान परशुराम का जन्म भी हुआ था।

अक्षय तृतीया पर इस साल खरीदारी के लिए अबूझ मुहूर्त के साथ तीन विशेष योग भी बन रहे हैं। जानिए अक्षय तृतीया पर खरीदारी का शुभ योग व विशेष योग के बारे-

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2022-

अक्षय तृतीया 03 मई, मंगलवार को सुबह 05 बजकर 18 मिनट पर प्रारंभ होगी, जो कि 04 मई, बुधवार को सुबह 07 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी। अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र सुबह 12 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर 04 मई सुबह 03 बजकर 18 मिनट तक होगा।

अक्षय तृतीया पर बनने वाले शुभ योग-

रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग के कारण इस साल अक्षय तृतीया पर मंगल रोहिणी योग बन रहा है। इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में, शुक्र अपनी उच्च राशि मीन, शनि अपनी स्वराशि कुंभ और देवगुरु बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन में मौजूद रहेंगे। मंगलवार को तृतीया तिथि होने से सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। जिसके कारण इस दिन का महत्व बढ़ रहा है।

अक्षय तृतीया 2022 चौघड़िया मुहूर्त-

प्रात: काल के लिए चर, लाभ, अमृत मुहूर्त सुबह 08 बजकर 58 मिनट से दोपहर 01 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। दोपहर के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 39 मिनट से शाम 05 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। शाम के लिए लाभ मुहूर्त रात 08 बजकर 19 मिनट से रात 09 बजकर 37 मिनट तक है। रात का शुभ मुहूर्त रात 10 बजकर 57 मिनट से देर रात 02 बजकर 59 मिनट तक का है।

अक्षय तृतीया पूजा विधि-

• इस पावन दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
• स्नान करने के बाद साफ स्वच्छ वस्त्र पहनें।
• इसके बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
• देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
• इस पावन दिन माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा का विशेष महत्व होता है।
• भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को भोग अवश्य लगाएं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है।
• भगवान की आरती करें।
• इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

Input : live hindustan

2 thoughts on “Akshaya Tritiya 2022 : 3 मई को अक्षय तृतीया, जाने खरीदारी का शुभ मुहर्त, महत्त्व और पूजा विधि”
  1. You are really a good webmaster. The web site loading velocity is incredible.

    It kind of feels that you are doing any unique trick.
    Also, the contents are masterwork. you’ve done a wonderful
    activity on this subject! Similar here: sklep online and also here: Tani sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *