पैक्स चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गायघाट एवं बोचहा प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। विदित हो कि प्रथम चरण में बोचहा, गायघाट, औराई एवं कटरा में आज मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी अपने निर्धारित ड्यूटी पर सक्रिय एवं तत्पर रहे। सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
प्रथम चरण के मतदान में बोचहा में 52%, गायघाट में 51%, कटरा में 58% औराई में 62% वोटिंग हुआ है।प्रथम चरण में औसत 56% मतदान हुआ है। मतों की गिनती संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्तादेश जारी कर विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए बज्रगृह, मतगणना स्थल एवं मतगणना परिसर में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है एवं सभी अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर रहकर विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया है।
प्रवेश द्वार पर ही व्यक्तियों की कड़ाई से जांच की जाएगी. मतगणना परिसर में अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. केवल अनुमान्य व्यक्तियों का ही प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। किसी प्रकार का शस्त्र, घातक हथियार, धूम्रपान सामग्री, माचिस, मोबाइल फोन इत्यादि मतगणना परिसर में ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध है।
संबंधित सभी थानाध्यक्ष को मतगणना की स्थिति पर निगरानी रखने तथा शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना के पश्चात किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका अनुपालन दृढ़ता पूर्वक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। उन्हें अपने क्षेत्र में अवस्थित सभी मतगणना स्थल पर अनुश्रवण करते रहने , शांतिपूर्ण मतगणना एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्राधिकार के दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण संपन्न करने का सख्त निर्देश दिया है।
Glue Dream strain I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.
ivermectin 6 mg tablet – carbamazepine uk order tegretol 200mg generic
order accutane 20mg generic – buy decadron generic order linezolid online cheap
order amoxicillin generic – diovan cost combivent 100mcg canada