पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम (West Bengal Assembly Election Result) के बाद बंगाल के विभिन्न इलाकों में हिंसा (Violence) थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. अब पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पंचखुंडी गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) की कार पर हमले किए गए हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री को चोट नहीं आई है, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हुई है.
बता दें कि वी मुरलीधरन बीजेपी के नेताओं की केंद्रीय टीम के सदस्य थे, जो पश्चिम मेदिनीपुर में हिंसा से पीड़ित कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने गए थे. मुरलीधरन में पश्चिम मेदिनीपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लौट रहे थे. उसी समय उनकी कार पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. इसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है. हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि टीएमसी समर्थित गुंडों ने मंत्री की कार पर हमला किया है.
#WATCH Union Minister V Muraleedharan's car attacked by locals in Panchkhudi, West Midnapore#WestBengal
— ANI (@ANI) May 6, 2021
(Video source: V Muraleedharan) pic.twitter.com/oODtHWimAW
हिंसा की तहकीकात के लिए पहुंची है केंद्रीय टीम
दूसरी ओर, आज ही बंगाल में हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Affairs) ने अधिकारियों की चार सदस्यीय (4 Memebers) टीम बंगाल भेजी है. यह टीम हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा.गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) के नेतृत्व में यह टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी. यह टीम कोलकाता पहुंचने के बाद डीजी और गृह सचिव के साथ बैठक की. इस बैठक में टीम ने राज्य सरकार ने अनुमति मांगी है, हालांकि राज्य सरकार ने अनुमति दी है या नहीं. अभी यह साफ नहीं हो सका है.
चुनाव के बाद लगातार हो रही है हिंसा
बता दें कि चुनाव परिणाम सामने आने के बाद बंगाल के विभिन्न इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, आगजनी, हत्या और दुष्कर्म की वारदातें हो रही है. इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य प्रशासन ने रिपोर्ट भी तलब की थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हिंसा को लेक राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep DhanKhar) से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने खुद हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और ममता बनर्जी पर हिंसा को उकसाने और हिंसा की वारदात के समय चुप्पी साधने का आरोप लगाया था.
Source : Tv9 bharatvarsh