चुनावी सरगर्मी बिहार मे शुरू हो गयी है. जिसके कारण सियासी उठा पठक भी सुरु हो गई है. आरजेडी के तीन विधायक आज जेडीयू का दामन थामने वाले हैं। प्रदेश कार्यालय में दोपहर बाद 2:30 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। आरजेडी के जो विधायक आज जेडीयू में शामिल होंगे उनमें लालू यादव के समधी चंद्रिका राय का नाम सबसे ऊपर है. दूसरे विधायक पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे फराज फातमी है. वही तीसरे विधायक जयवर्धन यादव है जो पालीगंज विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने है. जयवर्धन यादव कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व राम लखन सिंह यादव के पोते हैं !
purchase isotretinoin without prescription – buy cheap generic dexamethasone linezolid 600mg canada