बिहार विधानसभा चुनाव मे महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपने पुरे सबाब मे दिख रहे है जँहा भी कही प्रचार के लिए पहुँच रहे है लोगो का हुजूम उमड़ रहा है उन्हें सुनने के लिए. लोगो की भीड़ से काफ़ी ख़ुश नजर आ रहे तेजस्वी यादव लोगो की उम्मीद पे खड़ा उतरने के लिए काफ़ी मेहनत भी कर रहे है. तेजस्वी यादव जँहा पहले वह एक दिन में 12 से 14 रैली कर रहे थे, तो दूसरे चरण में आते-आते यह संख्या 16 पार गई है। शनिवार को तेजस्वी ने एक दिन में 19 रैली की। इसी के साथ उन्होंने अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू यादव का एक दिन में रैली करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लालू ने एक दिन में सबसे अधिक 16 रैली की थी। अब आरजेडी की तरफ से यह रिकॉर्ड तेजस्वी के खाते में जुट गया है.
तेजस्वी ने अपने पिता के जिस रिकॉर्ड को तोड़ा है, उसका जिक्र करते हुए आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है, ‘बिहार में नौकरी का आंदोलन खड़ा करने वाले क्रांतिकारी युवा नेता तेजस्वी याद ने आज अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास में पहली बार एक दिन में 19 चुनावी रैलियां की. हालांकि इसके लिए उन्हें काफ़ी मेहनत करनी पड़ी और कई बार उन्हें दौड़ते, कूदते हुए भी देखा गया है !
The most common reasons for infidelity between couples are infidelity and lack of trust. In an age without cell phones or the internet, issues of distrust and disloyalty were less of an issue than they are today.
Outplay your opponents – the game is yours Lucky Cola