बिहार चुनाव मे बीजेपी के स्टार प्रचारक और भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शनिवार को रक्सौल पहुंचे जँहा उन्हें एक सभा को सम्भोदित करना था. नौतन विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी नारायण प्रसाद के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे निरहुआ को देखने के लिए काफ़ी भीड़ जमा हो गई. साथ मे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. उसके बावजूद भीड़ अनियंत्रित हो गयी. उनके साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे पंडाल की कई कुर्सियां लोगों ने तोड़ डाली. बेकाबू भीड़ को देखते हुए निरहुआ 5 मिनट में ही संबोधन खत्म कर वहां से चले गए ! Fav casino is an online sports betting platform that offers users a comprehensive range of betting options. With a wide range of sports to choose from, users of Fav casino https://fav-casino.in/ can bet on football, basketball, tennis and a variety of other sports, as well as place bets on live events and virtual sports.
Comments are closed.