पटनाः शरद यादव (Sharad Yadav) अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (lJD) का विलय 20 मार्च को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ करेंगे. जनता दल यूनाइटेड (JDU) से अलग होकर, उन्होंने 2018 में अपनी इस पार्टी का गठन किया था.
राज्य सभा जा सकते हैं शरद यादव
जानकारी के अनुसार, वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है, ताकि बिखरे हुए जनता परिवार को फिर एकजुट किया जा सके. दरअसल, अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विलय होने के बाद RJD उन्हें राज्य सभा भेज सकता है.
बंगला करना है खाली
शरद यादव (Sharad Yadav) को हाई कोर्ट ने आवंटित सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया है. बिहार में जुलाई में राज्य सभा की 5 सीट खाली होंगी. इनमें से 2 सीट BJP और 1 सीट JDU के पास जाएगी. जबकि, 2 सीट RJD के पास आएगी. शरद यादव (Sharad Yadav) के राज्य सभा का कार्यकाल जुलाई 2022 में ही समाप्त हो रहा है.
लालू यादव से मुलाकात के बाद अटकलें
पिछले साल अगस्त में लालू यादव (Lalu Yadav) ने नई दिल्ली में शरद यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि, मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा था कि, शरद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने और उनके सांसद न रहने से, अब संसद सूनी हो गई है.
पार्टी नहीं दिखा पाई थी असर
बता दें कि नीतीश कुमार से अलग होने के बाद से लोकतांत्रिक जनता दल अपना असर नहीं दिखा सकी. राष्ट्रीय जनता दल में लोकतांत्रिक जनता दल के विलय को शरद यादव (Sharad Yadav) और लालू यादव (Lalu Yadav) के राजनीतिक करियर के विराम के तौर पर भी देखा जा रहा है.
Source : Zee News