मुजफ्फरपुर नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. अंतिम दिन 2 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया.
इन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
पहला वार्ड नंबर 6 से वार्ड पार्षद के उम्मीदवार मो शकील फरियादी ने अपना नाम वापस ले लिया तो वही वार्ड नंबर 22 से फुदन महतो ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। इन दोनों प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब वार्ड पार्षद पद के लिए शहरी इलाके से 247 प्रत्याशी मैदान में है। वही उपमेयर पद के लिए 13 और मेयर पद के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में है। शहरी निकाय क्षेत्र से कुल 275 प्रत्याशी मैदान में है।
20 अक्टूबर को होगा चुनाव
इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 20 अक्टूबर को होना है. वही 22 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतगणना होगा. नाम वापसी के बाद अब निर्वाचन आयोग के तरफ से प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा । चुनाव चिन्ह मिलने के बाद दूसरे चरण का प्रचार प्रसार तेज हो जाएगा। प्रत्याशियों ने भी अभी से ही अपने वोटरों को लुभाने के लिए जनसंपर्क तेज कर दिया है और तरह-तरह के हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है।