google.com, pub-3863356021465505, DIRECT, f08c47fec0942fa0>

मुजफ्फरपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना की 53वीं स्थापना दिवस डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय में मंगलवार कों मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राम मनोहर लोहिया एवं डॉ. जगदीश साहू के प्रतिमा पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रेवती रमण ने माल्यार्पण कर एवं सेमिनार हॉल में दीप-प्रज्ज्वलन कर किया।

इस मौके पर एनएसएस के बच्चों ने लक्ष्य-गीत गाये । वही महाविद्यालय के सेमिनार हाल में स्थापना दिवस के अवसर पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्षीय भाषण देते हुए डॉ. हरिश्चन्द्र प्रसाद यादव ने एनएसएस के स्थापना दिवस पर प्रकाश भी डाले। तत्पश्चात एनएसएस के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा गणेश-वंदना नृत्य, देश-भक्ति गीत पर नृत्य, बिहार की संस्कृति पर आधारित झिझिया, कजरी, देवी-स्तुति पर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी एवं दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिसपर इन्होंने खूब तालियां भी बटोरी। मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार सरदार ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्ञान प्रकाश ने किया।

मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ डॉ. अशोक कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ. जयनाथ कुमार, डॉ. अनामिका, डॉ. अबुजर अली, डॉ विकास, डॉ. रश्मि रेखा आदि उपस्थित रहें।

स्वयंसेवकों में प्रतीक राज, अनीश, उदय, विक्रम, राहुल, विवेक, अमीषा, राखी, बरखा, संस्कृति, ईशा, ऋषिका, फातिमा, रितु आदि को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए मोमेंटो एवं प्रसस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

6 thoughts on “राष्ट्रीय सेवा योजना की 53वीं स्थापना दिवस डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय में मनाया गया”
  1. You are in point of fact a just right webmaster. This
    site loading velocity is amazing. It kind of feels that you’re doing any unique trick.
    Moreover, the contents are masterpiece. you’ve performed a great job in this subject!
    Similar here: najtańszy sklep and also here: Najlepszy sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *