प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को अपने अमेरिकी दौरे (US Visit) के आखिरी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया. पीएम मोदी के इस संबोधन को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जहां देश को गौरवान्वित करने वाला बताया, वहीं कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने तंज कसा है. साथ ही कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के बयान के बहाने यूपी और असम के सीएम को घेरा है.

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी (PM Modi) के संबोधन के दौरान कुछ ही सीटें भरी हुई थीं. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के संबोधन के बाद किसी ने ताली भी नहीं बजाई. चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया तो मुझे बहुत निराशा हुई कि कुछ ही सीटें भरी हुई थीं. और इससे भी ज्यादा निराशा तब हुई जब किसी ने ताली भी नहीं बजाई.’ उन्होंने लिखा कि संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी मिशन गड़बड़ा गया है.

सिब्बल का भी ट्वीट आया

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट में लिखा कि UNGA में बोलते हुए पीएम मोदी ने भारत को मदर ऑफ ऑल डेमोक्रसी बताया है, मुझे उम्मीद है कि योगी जी (यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ) और हिमंत बिस्वा शर्मा (असम के मुख्यमंत्री) सुन रहे होंगे.

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी ने पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान का बिना नाम लिए खूब खरी-खोटी सुनाई. पीएम मोदी ने कहा कि जो भी आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी समझना होगा कि यह उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है. अफगानिस्तान के हालातों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें इसके लिए भी सतर्क रहने की जरूरत है कि कोई भी देश वहां की नाजुक स्थितियों का अपने स्वार्थ के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश न करे.

प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन दिन की अमेरिकी यात्रा पूरी कर रविवार को भारत लौट रहे हैं. वो 11:30 बजे तक दिल्ली उतर जाएंगे. कोरोनाकाल में पीएम मोदी की ये दूसरी विदेश यात्रा था. इससे पहले इसी साल मार्च में वो बांग्लादेश के दौरे पर गए थे.

इनपुट : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *