नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस कर अपने इस्तीफे की घोषणा की मगर शाम में प्रदेश अध्यक्ष की बातचीत का हवाला देते हुए इस्तीफा देने से इंकार कर दिया। विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से उनकी बातचीत हुई है। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखेंगी। उसके बाद ही कोई फैसला लेंगी।

विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार दोपहर नरकटियागंज स्थित आवास पर एक पत्र जारी कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। विधानमंडल के अध्यक्ष को लिखे अपने संक्षिप्त पत्र में निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही थी। साथ ही अपना इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध विधानमंडल अध्यक्ष से किया था। इस पत्र को जारी करने के साथ ही विधायक नरकटियागंज से पटना के लिए रवाना हो गई हैं। उन्होंने बताया था कि वह शाम में विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंप देंगी।

इधर,शाम में पूरे मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पारिवारिक कारणों से क्षुब्ध होकर इस्तीफा देने की बात कही थी। मेरी उनसे बात हुई हैं। वह पटना जा रही थी। वह अब इस्तीफा नही देंगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रश्मि वर्मा का अपने पति के भाइयों से जमीन का विवाद चल रहा है। विधायक शिकारपुर पुलिस की कार्यशैली व अपने परिजनों के व्यवहार से क्षुब्ध होकर शाम में इस्तीफा देने की बात कही थी और विधानसभा अध्यक्ष के नाम से पत्र लिखा था। अगर उन्हें शिकारपुर पुलिस से कोई दिक्कत है तो बेतिया पुलिस अधीक्षक के पास जाकर बात रखेंगी। पुलिस अधीक्षक स्वयं मामले को देखेंगे।

इधर, रविवार की देर शाम विधायक रश्मि वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगी। अभी पटना पहुंच रहीं हूं। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराऊंगी।

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *