मुजफ्फरपुर, 29 सितंबर 2023, बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-2 तथा इसके विस्तारीकरण के तहत कराये गये और कराये जाने वाले कार्यों का मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड अंतर्गत बकुची ग्राम एवं अन्य स्थानों पर स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले में बाढ़ के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा क्षेत्र में कराये गये और प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये।
मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों को कुल छः चरणों में कार्यान्वित किया जा रहा है। बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-2 और बागमती बाढ़ प्रबंधन विस्तारीकरण योजना के तहत मुजफ्फरपुर-दरभंगा राजमार्ग (एनएच- 57) के उर्ध्यप्रवाह (अपस्ट्रीम) के बागमती नदी के दोनों किनारे कुल 19.19 किमी लंबाई में तटबंध का निर्माण कराया जाना है। इसमें दायें किनारे किमी 79.00 से किम 91.41 तक (कुल 12.41 किमी), बायें किनारे किमी 81.94 से किमी 88.72 तक (कुल 6.78 किमी) तथा कांटा पिरौंछा रिंग बांध (कुल 2.8 किमी) में तटबंध का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा एन्टी फ्लड स्लूईस का निर्माण तथा ब्रीक सोलिंग का कार्य भी कराएगा जाएगा। वर्तमान में योजना के तहत भू-अर्जन की कार्रवाई की जा रही है, जिसके उपरांत कार्य शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यों से रून्नीसैदपुर के निम्न प्रवाह में निर्मित तटबंध को एनएच-57 से जोड़ा जा सकेगा, जिससे बाढ़ अवधि में कटरा, औराई, गायघाट एवं सिंघवाड़ा प्रखंड सहित मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के बड़े इलाके के निवासी लाभान्वित होंगे। योजना के कार्यान्वयन से मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा जिलों के कुल 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र और 12 लाख आबादी को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-2 के तहत बागमती बायां तटबंध के विभिन्न बिंदुओं पर एन्टी फ्लड स्लूईस का पुर्नस्थापन कार्य, दायां तटबंध के किमी 9.12 पर एन्टी फ्लड स्लूईस का नवनिर्माण कार्य, बागमती नदी के दायें एवं बायें किनारे कुल 50.81 किमी लंबाई में नये तटबंध एवं एन्टी फ्लड स्लूईस का निर्माण कार्य तथा ब्रीक सोलिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा बागमती दायां तटबंध के विभिन्न स्थलों पर एन्टी फ्लड स्लूईस का पुनर्स्थापन कार्य, बागमती (करेह) दायां तटबंध हायाघाट से कराची तक कुल 33.00 किमी लंबाई में पूर्व से निर्मित तटबंध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य और नये एन्टी फ्लड स्लूईस का निर्माण एवं ब्रीक सोलिंग का कार्य, बागमती नदी के दायां तटबंध का सोरमार हाट से हायाघाट (किमी 0.00 से किमी 16.443) एवं विलासपुर रिंग बाँध का किमी 0.00 से किमी 1.46 तक पूर्व से निर्मित तटबंध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण एवं ब्रीक सोलिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।
https://youtu.be/tfLY8K4CAmg
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.info/join?ref=P9L9FQKY
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!