मुजफ्फरपुर, बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना अब फाइनल दौड़ मे है. ज्यादातर सीटों पे उम्मीदवारों की जीत हार तय हो गयी है तो कुछ सीटों पे अभी भी मतगणना जारी है. कुछ समय बाद वहा का रिजल्ट भी घोषित हो जायेगा. बात करे मुजफ्फरपुर की तो यहाँ के 11 विधानसभा सीटों पे मिला जुला असर दिखा.

मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवार सुरेश शर्मा को 3248 मतों से हरा दिया.

गायघाट विधानसभा से राजद के निरंजन राय ने जदयू के महेश्वर यादव को 2014 मतों से पराजित किया.

औराई से बीजेपी के उम्मीदवार रामसूरत कुमार ने आफताब आलम को भारी मतों से 29288 मतों से हराया.

मीनापुर से महागठबंधन प्रत्याशी मुन्ना यादव ने जीत हासिल की है.

बोचाहा से वीआईपी के उम्मीदवार मुसाफिर पासवान ने राजद के रमई राम को 12319 मतों से हराया.

कुढ़नी से राजद उम्मीदवार अनिल कुमार सहनी ने बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 3083 मतों से पराजित किया

काँटी विधानसभा से राजद उम्मीदवार मो इजराइल मंसूरी ने निर्दलीय अजित कुमार को 1003 मतों से पराजित किया.

बरुराज विद्यानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह  विजयी हुए, उन्होंने राजद के नन्द किशोर राय को 41751 मतों से पराजित किया.

पारू से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने निर्दलीय शंकर प्रसाद को  14722 मतों से पराजित किया.

साहेबगंज से वीआईपी प्रत्याशी राजू कुमार सिंह राजू ने राजद के रामविचार राय को 9279 मतों से पराजित किया है !

3 thoughts on “मुजफ्फरपुर के सभी विधानसभा का हाल जाने, कहा खिला कमल तो कहा जली लालटेन”
  1. O que devo fazer se tiver dúvidas sobre meu parceiro, como monitorar o telefone celular do parceiro? Com a popularidade dos telefones inteligentes, agora existem maneiras mais convenientes. Por meio do software de monitoramento do telefone móvel, você pode tirar fotos remotamente, monitorar, gravar, fazer capturas de tela em tempo real, voz em tempo real e visualizar telas do telefone móvel.

  2. Haaving read this I believed itt was rasther informative.
    I appreciate yoou spending some tijme and energy tto put this informative ardticle together.
    I onche again finbd myself spendinng waay too much time booth reading annd posting
    comments. But so what, it waas stoll worth it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *