पटना, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले एक बार फिर से जीतन राम मांझी ने NDA का हाथ थाम लिया. नीतीश कुमार ने बिहार का दलित चेहरा माने जाने वाले जीतन राम मांझी को अपने पाले में कर के महागठबंधन को एक बड़ा झटका दिया है. जीतन राम मांझी ने एनडीए मे शामिल होते ही कहा की बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा.
जीतन राम मांझी ने एनडीए के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का जदयू के साथ पार्टनर के रूप में अलायंस हुआ है ना कि किसी ढंग का कोई मर्जर. सीटों के सवाल पर जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार से हमारा पुराना संबंध रहा है. गठबंधन में बिना शर्त शामिल हुआ हूं. सीटें कितनी मिलेगी यह जदयू और हम मिलकर तय कर लेंगे. यही नहीं उसके बाद जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के चक्कर में आ गए थे जिसके कारण गठबंधन में शामिल हुए. आरजेडी पूरी तरह से भ्रष्टाचार और घोटाले में डूबी हुई पार्टी है.