पटना, बिहार विधानसभा चुनाव (2020) के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन मे सीटों का फोर्मूला तय कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी जहां ‘बड़े भाई’ की भूमिका में अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहेगी. महागठबंधन के सूत्रों का कहना है कि शामिल घटक दलों के बीच सीटों को लेकर लगभग सहमति बन गई है. वामदलों के बाद बुधवार को राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी की ओर से सीटों पर बातचीत करने के लिए अधिकृत उपाध्यक्ष राजेश यादव और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से बात की. इससे पहले वामदल के नेता भी जगदानंद सिंह से मिलकर बात कर चुके हैं.

सूत्रों का कहना है कि आरजेडी 135-140 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है, वहीं कांग्रेस के हिस्से 50 से 55 सीटें आ सकती हैं. हालांकि कांग्रेस पहले से 70 से 80 सीटों की मांग की थी. इसके अलावे आरएलएसपी को 15 से 20 और विकासशील इंसान पार्टी को 10 से कम सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मौका मिल सकता है. इसके अलावे वामदलों की पार्टियों के साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश की गई है. महागठबंधन कुछ अन्य पार्टियों के लिए भी सीट छोड़ सकती है !