पटना, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहले बीजेपी और नीतीश कुमार पे निशाना साधते हुए कहा की यहां पूछा कि बीजेपी बताए कि चुनाव के पहले के नेता तो नीतीश कुमार हैं, चुनाव के बाद का लीडर कौन होगा? उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा है कि बीजेपी पूरी तरह से नीतीश कुमार को खत्म करने की साजिश रच रही है। पप्पू यादव ने एनडीए पर आरोप लगाया कि यह गठबंधन बिहार को ठग रहा है। उन्होंने इसके लिए दलील दी कि जद(यू) के सात निश्चय कार्यक्रम पर बीजेपी ने अभी तक मुहर नहीं लगाई है।
वही चिराग पासवान को रिझाने की कोशिश भी करते नजर आये उन्होंने कहा की रामविलास जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि जातीयता और सांप्रदायिकता दोनों से दूरी बनाने की उनकी नीति पर चला जाए। यदि वे ऐसा करते हैं तो पीडीए और जाप उनका स्वागत करेगी। दुख की इस घड़ी में इस समय पूरा पीडीए चिराग पासवान और उनके परिवार के साथ है। चुनाव बाद ज़रूरत पड़ी तो पीडीए उन्हें समर्थन देगा या उनसे समर्थन लेगा।
उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को पीडीए के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 15 अक्टूबर से पीडीए के नेता चुनाव अभियान पर निकलेंगे।