google.com, pub-3863356021465505, DIRECT, f08c47fec0942fa0>

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव बोचहां स्तिथ ब्लू डायमंड रिसोर्ट मे एक कार्यकर्म मे उपस्थित हुए. जँहा राजद, जदयू सहित कई विभिन्न दलों के नेताओं ने आकर उनसे मुलाक़ात की तथा जन अधिकार पार्टी की सदयस्ता ली.

राजद से छात्र नेता सुल्तान अली, और उनके कई साथी, औराई विधानसभा के आलमपुर सिमरी पंचायत के पूर्व मुखिया रवि कुमार बैठा व उनके साथी, नरवारा बेलसंड के संजीव कुमार निराला व उनके साथी, मोतिहारी के चिरैया विधानसभा के पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी श्रीमती लालसा यादव ने भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ से जन अधिकार पार्टी (लो) की सदस्यता ली।

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की इन सबों के आने से पार्टी मजबूत होगी और बिहार बचाने की लड़ाई और पक्की होगी। उन्होंने मिडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की मुजफ्फरपुर माफिया और अपराधियों का गढ़ बन गया है अगर मेरी पार्टी सत्ता मे आयी तो तीन महीनों के अंदर माफियाओ का खात्मा तो होगा ही बलात्कारियो को सीधे समसान पहुंचाने का काम किया जायेगा

3 thoughts on “माफिया और अपराधियों का गढ़ बन गया है मुजफ्फरपुर : पप्पू यादव”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *