पूर्व मंत्री अजित कुमार कांटी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. वे इसके लिए कल यानि मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. 2015 विधानसभा चुनाव मे भी वे कांटी विधानसभा से ही चुनाव लड़े थे. तब वे चुनाव हार गए थे. लेकिन उस वक़्त वो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सिम्बल पे चुनाव लड़े थे और निर्दलीय अशोक कुमार चौधरी से चुनाव हार गए थे इस बार वे खुद निर्दलीय मैदान मे उतर रहे है.