पटना, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव हो गए है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से साझा की है. सुशील मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ”कोरोना संक्रमित पाया गया हूं. सभी पैरामीटर पूरी तरह से सामान्य हैं. हल्के लक्षण हैं. बेहतर निगरानी के लिए एम्स पटना में भर्ती हो गया हूं. फेफड़ों का स्कैन सामान्य है. जल्दी ही प्रचार के लिए वापस आ जाऊंगा.”
आपको बता दे की सुशील मोदी बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के संपर्क में आने से क्वारंटीन मे थे जिनका रिपोर्ट आज पॉजिटिव आया है इनके साथ ही राजीव प्रताप रूडी और मंगल पांडेय को भी क्वारंटीन मे है जिनका रिपोर्ट अभी पेंडिंग है !
Como um casal deve lidar com isso depois de descobrir que seu cônjuge está traindo? Se o marido deve perdoar a esposa pela traição dela é um assunto que vale a pena discutir.
Get ready for action – the game is calling Lucky Cola