नई दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर जन सम्मान रैली को संबोधित किया। इस दाैरान एक बड़ा ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर काफी आगे बढ़ रहा है। एक दिन यह महान ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा, बस इंतजार कीजिए, जल्द ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग मांग करेंगे कि वे भारत के साथ रहना चाहते हैं, न कि पाकिस्तान के शासन में, और जिस दिन ऐसा होगा, हमारी संसद का एक लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा।
रक्षा मंत्री ने भारत की बदली रक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि मौसम बदल चुका है, हमारे चैनल मुजफ्फराबाद- गिलगित का तापमान यानी की दर्जा हरारत बता रहे हैं. ये दर्जा हरारत बताने के कारण अब इस्लामाबाद में भी कुछ हरारत महसूस होने लगी है, और इसलिए ये लोग कुछ ज्यादा शरारत करने पर आमदा हैं. लेकिन भारत की सेना ऐसे शरारत का भरपूर जवाब दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने आतंकियों द्वारा मारे गए सरपंच अजय पंडिता को श्रद्धांजलि दी।
The ultimate challenge awaits—are you ready to take it on? Lucky Cola