मुजफ्फरपुर, ब्रह्मर्षि विकास संगठन ने रविवार को एक निजी होटल के सभागार मे स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि मनाई. इस दौरान करियर मेकर के सहयोग से चलाये जा रहे बालयकुलम के दर्जनों बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि अभी सरकारी नौकरी की संख्या कम है इसलिए लोगों को अपने खेती एवं व्यवसाय पर विशेष ध्यान देना चाहिए. यहीं नहीं शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा को ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
इस अवसर पर ब्रह्मर्षि विकास संगठन के मीडिया प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी रामदयालु मंडल के युवा अध्यक्ष अमित कुमार, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, प्रशिद्ध फिजिशियन, डॉ. राजेश कुमार, शल्य चिकित्सक, डॉ. अशोक शर्मा, प्रशिद्ध चिकित्सक, पाराशर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. विजयेश कुमार, काव्यात्री श्रीमती मीनाक्षी मिलन, शिक्षाविद राजेश मिश्रा, प्रसून कुमार, डॉ. राजेश रंजन, प्रो. अरुण कुमार सिन्हा, व्यवसाई राजीव कुमार, योगेंद्र विद्यार्थी के अतिरिक्त कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.
विषय प्रवेश प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया. रिटायर्ड बैंककर्मी चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने सभा की अध्यक्षता की एवं स्वागत भाषण दिया. महेश पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं मंच का संचालन करियर मेकर के निदेशक उपेन्द्र कुमार ने किया. सभी को सम्मानित करने हेतु सम्मान पत्र का वितरण संगठन के संयोजक सुनील कुमार द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद नर्मदेश्वर बाबू ने किया।
https://youtu.be/Ya6ApKelhJA