मुजफ्फरपुर, बीते दिनों भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह एवं राजद नेता तुलसी राय विवाद में तुलसी राय की शिकायत पर विधायक राजू कुमार सिंह के आवास पर पुलिसिया कार्रवाई के विरुद्ध रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन सरकार पर सत्ता संरक्षित अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय कल्याणी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर शासन प्रशासन के प्रति नाराजागी जाहिर किया।
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ताओं का जत्था पुलिस-प्रशासन एवं सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कल्याणी पंहुचा जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष भारत रत्न यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला सहित पूरे बिहार में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है। नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था पूर्णत: ध्वस्त है। चारो ओर अराजकता का माहौल कायम है।
सरकार के संरक्षण में अपराधिक रिकार्ड वाले लोगों को बचाने और इसका विरोध करने वालों को परेशान करने काम किया जा रहा है । कहा कि जिस प्रकार से आपसी विवाद में जिला पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए विधायक राजू सिंह के आवास पर अपराधियों जैसा व्यवहार किया है उसके विरुद्ध भाजयुमो ने पुतला दहन कर आज सांकेतिक विरोध किया है। यदि पुलिस प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नही करती है तो विधायक राजू सिंह के समर्थन में भाजयुमो संपूर्ण जिले में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
वहीं भाजयुमो के जिला प्रभारी रविरंजन शुक्ला ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में अपराधी पुलिस गठजोर का खेल और इसका विरोध करने वालो को जेल भेजना सरकार की नियति है। कहा कि राज्य में संपूर्ण शराबबंदी के बाद भी सत्ता के संरक्षण में शराब माफिया की चांदी है। उन्होने कहा कि हाल के दिनों में कई अपराधिक घटना में पुलिस की दिखाई गई तत्परता और एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के उपर की गई कार्रवाई की तत्परता पर गौर करें तो स्पष्ट है कि किस प्रकार तुलसी राय को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।
इस दौरान मुख्य रूप से मोर्चा महामंत्री अमित सिंह राठौड़, शांतनु शेखर, उपाध्यक्ष मुकुल सिंह, विकास गुप्ता, अभिषेक सौरभ, आदित्य कुमार,चुन्नू यादव, जिला मंत्री वरुण झा, आदित्य श्रीवास्तव, चंदन यादव, संकल्प मिश्रा, निखिल राज, गौरव, रोहन, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
可愛い ラブドール ダッチワイフのまつげを変える方法ダッチワイフをより魅力的にする方法ダッチワイフの歴史的背景についてOkSexDollのオーガナイザージャックはEANによって会われました
Hi there, this weekend iis pleasnt inn support of me,
because this occasion i am reading thius eenormous iinformative pist here at my residence.
Hey there! Do you know if they maoe anyy lugins to safeguard
against hackers? I’m kinda paranid about losing everythijng I’ve worked hqrd
on. Any recommendations?
realsexdoll.com