मधुबनी: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की जुबान काटने वाले बयान के बाद बीजेपी (BJP) ने पार्टी नेता गजेंद्र झा (Gajendra Jha) को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यही नहीं नेता से 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है. इस संबंध में मधुबनी के बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने एबीपी न्यूज को बताया कि मांझी के संदर्भ में गजेंद्र झा द्वारा दिया गया बयान अमर्यादित है और पार्टी अनुशासन के विपरीत है. इस कारण उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है.


गजेंद्र झा ने कही थी ये बात

बता दें कि मांझी द्वारा ब्रह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गजेंद्र झा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जब ब्राम्हण जाग जाएगा तो उन्हें भागने के लिए जमीन कम पड़ जाएगी. उन्होंने एलान किया था कि कोई भी ब्राह्मण का बेटा अगर मांझी की जुबान काटकर उनके सामने रखेगा तो उसे इनाम स्वरूप ग्यारह लाख रुपए दिए जाएंगे. साथ ही उस शख्स का जीवन भर भरण पोषण भी उनके द्वारा किया जाएगा.

गौरतलब है कि गजेंद्र झा बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं. उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त बातें कही थीं. वहीं, एबीपी न्यूज से मंगलवार को बातचीत में उन्होंने कहा कि वे अपने बयान पर अडिग हैं. बीजेपी नेता होने से पहले वो एक ब्राह्मण हैं. उनके इस बयान के बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *