मुजफ्फरपुर, बीते गुरूवार को भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले जिला भाजपा के नेताओं के ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखे जाने के बाद भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने द केरल स्टोरी में छुपे संदेश को जन-जन तक पंहुंचाने के उद्देश्य से फिल्म को मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की।
इस क्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव एवं मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला के नेतृत्व में भाजयुमो का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को द केरल स्टोरी फिल्म को मुजफ्फरपुर सहित बिहार में टैक्स फ्री करने के संबंध में बिहार सरकार के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के अनुपस्थित में प्रभारी जिलाधिकारी उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी को सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही भारत का भविष्य है. जिसे भटकाव से बचाना सभ्य समाज का कर्तवय है और फिल्म में भी ऐसे ही संदेश छुपे हैं. जिससे युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। इस निमित्त ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें।
भाजयुमों प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के जिला महामंत्री शांतनु शेखर, अमित राठौर, जिला उपाध्यक्ष मुकुल सिंह, विकास गुप्ता, चुन्नु यादव, जिला मंत्री वरुण झा, आदित्य कश्यप, अभिषेक सिंह शामिल थे।