लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद में अंदरूनी घमासान तेज होता जा रहा है। पार्टी में जारी विवाद के बाद शुक्रवार को तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी के आवास पर मिलने पहुंचे थे। वे कुछ देर बाद ही गुस्से से तमतमाते हुए बाहर आए और कहा कि संजय यादव ने उन्हें तेजस्वी से बात करने से रोका। वह हम दोनों भाइयों की बातचीत में बाधा डाल रहे हैं। तेज प्रताप ने अब जनता दरबार लगाने की घोषणा की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद अब तेज प्रताप के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रहा है। तेज प्रताप यादव इन दिनों पार्टी नेताओं पर ही हमले बोल रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने आरोप लगाया कि संजय यादव अनुज तेजस्वी यादव से मेरी बातचीत में खलल डाल रहे हैंं। उन्होंने संजय यादव को प्रवासी सलाहकार बताते हुए कहा कि जो हरियाणा में सरपंच तक नहीं बनवा सकता, वह तेजस्वी को क्या खाक मुख्यमंत्री बनवाएगा। बता दें, संजय यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार हैं। गुरुवार को तेज प्रताप ने पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोला था।

भाई-भाई के बीच बोलने वाले संजय यादव कौन
शुक्रवार को तेज प्रताप अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे। करीब आधे घंटे बाद वे गुस्से में बाहर आए और संजय यादव पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैंने जैसे ही तेजस्वी से बात करना शुरू की तो संजय यादव ने बाधा डालना शुरू कर दी। वो कौन होते हैं भाई-भाई के बीच बोलने वाले?

तेजस्वी ने दी तेज प्रताप को अनुशासन की नसीहत
तेज प्रताप के रवैये को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘वह मेरे बड़े भाई हैं, लेकिन हमारे अभिभावकों ने सिखाया है कि बड़ों की इज्जत करना चाहिए और अनुशासन में रहना चाहिए। लोग गुस्सा हो जाते हैं।’ तेजस्वी से तेज प्रताप यादव व प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच विवाद को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने यह बात कही।

इनपुट : अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *