पटनाः बीते आठ जुलाई को मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ और भारत के इतिहास में पहली बार 27 पिछड़ों को भारत सरकार में भागीदारी मिली है. पहली बार 12 अनुसूचित जाति के मंत्री बनाए गए हैं और आठ अनुसूचित जन-जाति के मंत्रियों को हिस्सेदारी मिली है. यह बातें पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय अटल सभागार में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने गुरुवार को कहीं.

संजय जायसवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से आज नरेंद्र मोदी का दूसरा कार्यकाल चल रहा है. बिहार में जहां से नए मंत्री बने हैं वहां से तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. 17, 18 और 19 को यह यात्रा राज्य मंत्रियों के द्वारा होगा. 19, 20 और 21 को यह कैबिनट मंत्रियों के द्वारा होगा.


आरके सिंह के नेतृत्व में बिहार में निकलेगी यात्रा


कहा कि बिहार से हमारे दो सहयोगी दल के मंत्री बने हैं. जेडीयू से आरसीपी सिंह और एलजेपी से पशुपति कुमार पारस. वहीं, पहले आरके सिंह बीजेपी से राज्य मंत्री थे (स्वतंत्र प्रभार) और अब कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. इसलिए बिहार भारतीय जनता पार्टी आरके सिंह के नेतृत्व में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाल रही है.


आगे जानकारी देते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि 19 अगस्त को यात्रा की शुरुआत गया से की जाएगी. 20 को कैमूर में यात्रा निकाली जाएगी. वहीं 21 अगस्त को बक्सर में यह समाप्त हो जाएगा. 20 जिलों से होकर यात्रा निकलेगी. आगे कहा कि नरेंद्र मोदी की ओर से जो फ्री में राज्यों को वैक्सीन दी गई है उससे राज्य को चार हजार करोड़ की बचत होगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री के द्वारा जो मुफ्त अनाज देने की योजना चल रही है उस जनविपरण प्रणाली केंद्र का दौरा भी किया जाएगा साथ ही वैक्सीन सेंटर का भी जायाज लिया जाएगा.

Source : abp news

189 thoughts on “Bihar Politics : BJP निकालेंगी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’, संजय जायसवाल ने गिनाई नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां”
  1. Hunger and appetite after single doses of marihuana, alcohol, and dextroamphetamine.
    is not such a good ideaPeople look for the cheapest price of generic name for cialis affordably to treat your condition
    This mosquito is found all over the world, and, throughout time, became adapted to urban environments.

  2. Ear infections in pets otitis externa may be more common than skin infections because the ear is often the first part of an allergic pet’s body to develop itching.
    Read more information at world pharmacy rx and save their dollars.
    If you have no other means, doing the medical abortion is still much safer than dangerous methods for causing an abortion, such as inserting sharp objects into the vagina, ingesting toxic chemicals such as bleach, or punching the abdomen.

  3. Gerard Butler looks in high spirits as he jets into Brazil to shoot Ford commercial Scots actor is boosting his bank balance Date night!
    Check online for a list of pharmacies to https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin 4000 and save more money
    Heat stroke can cause death or permanent disability if emergency treatment is not given.

  4. I told several doctors, “I know this sounds crazy, but I feel like I’m living in someone else’s body.
    If you are ill or in pain your meds are cheaper with https://cilisfastmed.com/ cialis dosage for occasional use online.
    Intranasal exposure to a damp building mould,Stachybotrys chartarum, induces lung inflammation in mice by satratoxinindependentmechanisms.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *