पटना. बिहार में विधान परिषद में नगर निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में एनडीए ने जरूर आधी से अधिक सीटों पर कब्जा कर लिया है, लेकिन राजद ने महज छह सीट जीतने के बाद ही सदन में अपना ओहदा बढ़ा लिया है. राजद के पास अब सदन की कुल संख्या का दस प्रतिशत सीटें हासिल हो गयी हैं और उसे अब नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल हो जायेगा. इस चुनाव में राजद के लिए यह आंकड़ा पाना सबसे बड़ी चुनौती थी. राष्ट्रीय जनता दल अब विधान परिषद में न केवल मुख्य विपक्षी दल होगा बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पा लेगी.
बिहार विधान परिषद में कुल सीटों की संख्या 75 है
बिहार विधान परिषद में कुल सीटों की संख्या 75 है. नेता प्रतिपक्ष के दर्ज के लिए आठ सीटों की जरुरत होती है. राजद के पास पहले से विधान परिषद में पांच सीटें हैं. अब तक राजद के चार प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद राजद ने जरूरी आठ सीटों के आंकड़े को हासिल कर लिया है. अब विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर राबड़ी देवी का ही कब्जा रहेगा.
दावे के अनुरूप परिणाम नहीं
बिहार विधान परिषद के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को दावे के अनुरूप परिणाम नहीं मिले हैं, लेकिन पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पटना, गया और पश्चिम चंपारण व मुंगेर में पार्टी के उम्मीदवार जीत गये हैं. पटना से राजद उम्मीदवार कार्तिक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. कार्तिक कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को पटखनी दी है.
अब तक चार सीटों पर कब्जा
जदूय उम्मीदवार वाल्मीकि सिंह तीसरे नंबर पर रहे. पटना से राजद के उम्मीदर कार्तिक सिंह को मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का करीबी बताया जाता है. वहीं पश्चिमी चंपारण से राजद के सौरभ कुमार तो गया से कुमार नागेन्द्र ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा भी कुछ सीटों पर राजद का कड़ा मुकाबला चल रहा है. शाम तक राजद की उम्मीद बरकरार रहेगी. वैसे राजद के दो बागी उम्मीदवार भी चुनाव जीत गये हैं.
इनपुट : प्रभात खबर