मुजफ्फरपुर, इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजनीति जगत से है. जिले में बोचाहा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. और यह सीट यूपी चुनाव के समय से ही राजनीतिक घमासान का क्षेत्र बना हुआ है. इस सीट से वीआईपी के प्रत्याशी के रूप में दिवंगत नेता मुसाफिर पासवान विधायक थे. मगर उनकी अकस्मात मृत्यु की वजह से यह सीट खाली हो गई और यहां उपचुनाव होना है.
उपचुनाव को लेकर स्वर्गीय मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान ने यहां से अपनी दावेदारी पेश की थी. जिसपर वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी अपनी मुहर भी लगा दी थी. मगर बीजेपी और वीआईपी के लड़ाई के बीच बोचाहा विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बेबी कुमारी को घोषित कर दिया. जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि अब अमर पासवान का क्या होगा.
अमर पासवान भी राजनीति के धुरंधर निकले जब उन्होंने देखा कि बीजेपी ने वीआईपी का साथ छोड़ दिया हैं तो उन्होंने तुरंत (आज सुबह) वीआईपी से अपना इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए और आज राजद ने उन्हें अपना प्रत्याशी बोचाहा विधानसभा उपचुनाव में बना दिया. ये खबर अभी तुरंत निकल कर सामने आई है.