मुजफ्फरपुर, कोरोना संक्रमण की रफ़्तार मे एक बार से बढ़ोतरी हो रही है. मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल मे आज कोरोना जाँच को लेकर काफ़ी भीड़ भी देखी गई थी. जिसका रिपोर्ट अब धीरे धीरे आने लगा है. अभी तक के जाँच रिपोर्ट मे दो लोगो मे संक्रमण पाया गया है. जिसमे एक मरीज कांटी और दूसरा मुशहरी का रहने वाला है।
दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है। इस तरह जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है। सिविल सर्जन यूसी शर्मा ने बताया की अभी संक्रमण की रफ़्तार काफ़ी धीमा है और इसका संक्रमण फैलने की रफ़्तार भी धीमी है इसके वावजूद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड मे है.
जिला प्रशासन की तरफ से जांच में तेजी लाने का स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गया हैं. सिविल सर्जन ने बताया की रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सदर अस्पताल में कोरोना जांच में तेजी लाई गई है और सभी जगह स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की जांच कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर में संक्रमण की संख्या काफी कम है संक्रमण का फैलाव नहीं है.
बीते दिन एक मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला, जो खुद साइकिल चला कर घर से यहां आया था. उसे स्वास्थ्य कर्मियों ने घर में ही आइसोलेट होने की सलाह दी. सिविल सर्जन ने कहा की जो लोग जो भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं उन्हें होम आइसोलेशन की ही सलाह दे रहे हैं. प्रतिदिन हम लोगों की तरफ से 6000 लोगों की जांच की जा रही है.
Advertisment

