Aparna Yadav BJP: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. अपर्णा के भाजपा में शामिल होने से यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. भाजपा में शामिल होते ही अपर्णा ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ भी की.

बीजेपी में आने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं. राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है. मैं अब राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं, जिसमें मुझे सबका सहयोग चाहिए. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा अपर्णा को लखनऊ कैंट सीट से पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है. वह इस सीट पर सपा उम्मीदवार के रूप में पिछला चुनाव लड़ चुकी हैं. बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले राज्य के दोनों प्रतद्विंद्वी दलों सपा और भाजपा के बीच नेताओं के दलबदल के इस दौर में अपर्णा के भाजपा में शामिल होने को चुनावी राजनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है. बता दें कि अपर्णा उत्तराखंड की रहने वाली हैं. अपर्णा के पिता अरविंद सिंह बिष्ट पत्रकार रहे हैं.उनकी मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं. अपर्णा यादव हमेशा से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की तारीफ करती आई हैं. उन्होंने राम मंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार की चंदा भी दान में दिया था.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *