नई दिल्ली, मशहूर समाजसेवी और आंदोलनकारी अन्ना हजारे ने किसान आंदोलन के बीच में केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर से अनशन के लिए तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा की जो वादा लिखित तौर पर उन्हें केंद्र की तरफ से किया गया था किसानों और खेती को लेकर वो पूरा नहीं हुआ. जिसके साथ अब वो एक बार फिर अनशन करने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा की ये अनशन उनकी जिंदगी की आखिरी होगा और यह उनके लिए बोनस है. और जल्द ही अनसन की लोकेशन तय की जायगी. अनशन को लेकर सुगबुगाहट के साथ नेताओं का अन्ना के संग मान मनाओल भी शुरू हो गया है. कल बीजेपी के कुछ बड़े नेता अन्ना से मिले और उन्हें वादा किया कि जो बातें कही गई थी वो पूरी होंगी और अन्ना को अनशन करने की जरूरत नहीं है. इस पर अन्ना ने उन्हें जस का तस जवाब दे दिया कि आप करिए या ना करिए ये अनशन तो होगा.
आपको बता दे की इससे पहले जब अन्ना दिल्ली में अनशन पर बैठे थे तब केंद्रीय कृषि मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में उनको कुछ लिखित वादे किए गए थे जिसके बाद अन्ना ने अपना अनशन तोड़ा था. अन्ना का कहना है कि वह लिखित वादे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं इसके लिए अब फिर अनशन करने जा रहे हैं. अनशन कहां करेंगे यह अभी तय नहीं है. लेकिन माना जा रहा है की दिल्ली, मुंबई, या फिर अन्ना अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन कर सकते है!
Melhor aplicativo de controle parental para proteger seus filhos – Monitorar secretamente secreto GPS, SMS, chamadas, WhatsApp, Facebook, localização. Você pode monitorar remotamente as atividades do telefone móvel após o download e instalar o apk no telefone de destino.
Rastreador de celular – Aplicativo de rastreamento oculto que registra localização, SMS, áudio de chamadas, WhatsApp, Facebook, foto, câmera, atividade de internet. Melhor para controle dos pais e monitoramento de funcionários. Rastrear Telefone Celular Grátis – Programa de Monitoramento Online.