कांटी क्षेत्र के नरसंडा चौक से पकड़ी जाने वाली जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उक्त साढे चार किलोमीटर जर्जर सड़क का जनहित में शीघ्र निर्माण कराने की मांग की ।

डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा उक्त सड़क का बीते 12 वर्षों में एक बार भी मरम्मत नहीं कराए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया गया। जिलाधिकारी से मिलने गए ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क पिछड़े व दलित बाहुल्य इलाके का है, इसीलिए सत्ता और शासन द्वारा इस सड़क की उपेक्षा की गई है । जबकि इस सड़क से इस इलाके का सात गांव का लगभग चालीस हजार का आबादी सीधा जुड़ा हुआ है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना, वहीं उन्होंने उक्त साढे चार किलोमीटर सड़क का सरकार से स्वीकृति ले कर शीघ्र निर्माण करने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में अजीत कुमार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता बैजू सहनी, अजय कुमार चौरसिया, संजीव कुमार शाह, श्री राम साह, शिवनाथ चौरसिया, बेबी कुमार आदि प्रमुख थे।

2 thoughts on “सड़क निर्माण की मांग को लेकर पूर्व मंत्री के नेतृत्व में DM से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *