उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में कांग्रेस नेता को आशिक़ी महंगी पड़ गई. दो बहनो ने मिलकर कांग्रेस नेता की सरेआम जूतों से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो गया. मामला उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में उरई कोतवाली इलाके का है. जँहा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा एक लड़की को कई दिनों से फोन कर तंग कर रहे थे.

लड़की ने तंग आकर मामला पुलिस को बताया लेकिन पुलिस ने इस मामले मे दिलचस्पी नहीं दिखाई. तब लड़की ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से भी अनुज मिश्रा की शिकायत की. लेकिन उन्होंने मामले को टाल दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। तब लड़की ने मजबूर होकर कानून को खुद अपने हाथों मे लिया. उन्होंने आरोपी नेता को मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही नेता जी सज धज के मिलने को पहुंचे. दोनों बहनो ने उनकी सरेआम जूतों से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. पिटाई करने वाली एक लड़की कांग्रेस की पूर्व नेता बताई जा रही है। वायरल वीडियो थाना कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. मामले की जांच के लिए सीओ सिटी और महिला थानाध्यक्ष को भेजा गया है।

2 thoughts on “दिलफेंक कांग्रेस नेता की दो बहनो ने की सरेआम जूतों से पिटाई, विडिओ हुआ वायरल”
  1. Niektóre programy wykrywają informacje o nagraniu ekranu i nie mogą wykonać zrzutu ekranu telefonu komórkowego.W takim przypadku można użyć zdalnego monitorowania, aby wyświetlić zawartość ekranu innego telefonu komórkowego.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *