मुजफ्फरपुर, समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उनको आर्थिक और सामाजिक रूप से समानता दिलाने के लिए जीविका द्वारा जिले के 11 प्रखंड, शिवहर के पांच प्रखंड और सीतामढ़ी के चार प्रखंडों में दीदी अधिकार केंद्र खोले गए हैं। जिसके कोऑर्डिनेटर का प्रशिक्षण मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में शुरू किया गया है। चार दिनों के प्रशिक्षण में सी थ्री संस्था द्वारा उन्हें दीदी अधिकार केंद्र और महिलाओं के जेंडर अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ अनिशा डीपीएम जीविका, शुभा भट्टाचार्य, शोभा साह, समाजिक विकास प्रबंधक मशरुर अहमद और ओसामा हसन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डीपीएम जीविका अनीशा ने कहा कि समाज में जीविका से जुड़ी महिलाओं में अपने अधिकारों को लेकर जागरूक होना आवश्यक है। इसके लिए दीदी अधिकार केंद्र के माध्यम से सभी जगह दीदियों को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा और उन्हें जागरूक किया जाएगा कि कैसे वह अपने घर में बच्चे बच्चियों में अंतर न करें और अपने अधिकारों को समझते हुए अपने कर्तव्य का भी पालन करें।
प्रशिक्षक के रुप में सी थ्री की जेंडर विशेषज्ञ शुभा भट्टाचार्य ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह, को रोकने तथा लेंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण महिलाओं के लिए उनके आवाज को बुलंद करने, लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा को निर्धारण करना, तथा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अधिकारों तक पहुंच दिलवाना तथा उन्हें उचित परामर्श देना हैं।
साथ हीं विभिन्न सहायक सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं जैसे महिला थाना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केंद्र, महिला एवं महिला इनाम बाल विकास निगम – सखी वन स्टॉप सेंटर, बुनियाद केंद्र इत्यादि विभागों के साथ समन्वय करके महिलाओं को यथोचित लाभ दिलाना है। इस दौरान कम्युनिकेशन मैनेजर राजीव रंजन, सी थ्री के रीजनल कोऑर्डिनेटर अनुपम कुमार, श्रीकांत कुमार, नेहा कुमारी, सहित कई जीविका कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.