सोशल मीडिया और पाकिस्तान…ये दो ऐसी जगह है जो इंटरनेट की ट्रोल सेना के लिए आए दिन मजेदार चीजें मुहैया कराती रहती है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) आए दिन किसी ने किसी वजह से अपनी फजीहत कराता रहता है. कभी इस देश के खिलाड़ी ऐसा काम कर देते हैं जिससे पूरे देश की किरकिरी होती है, तो कभी यहां के नेता ऐसा कुछ कह देते हैं जिससे वे ट्रोल होने लगते हैं. इस कड़ी में अब पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Pakistan information minister Fawad Chaudhry) का नाम जुड़ गया है. उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
दरअसल, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी Garlic को अदरक (Garlic is Adrak) बताकर चौतरफा फंस गए हैं. इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स पाकिस्तान के इस मंत्री के ज्ञान पर भी सवाल उठा रहे हैं. इस वीडियो को पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया है. जिसे अब तक 1 लाख 64 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. तो आइए देखते हैं ये वीडियो.
"Garlic is adrak," information minister Fawad Chaudhry. One learns a new thing everyday. pic.twitter.com/oXjgey4Kd8
— Naila Inayat (@nailainayat) November 23, 2021
वायरल वीडियो क्लिप में इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी महंगाई के मुद्दे पर सवालों के जवाब देते हुए नजर आते हैं. इसी दौरान फवाद कहते हैं, ‘गार्लिक का मतलब अदरक होता है. अदरक की कीमतें भी कम हुई हैं.’ जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अदरक और लहसुन दोनों ही अलग-अलग चीज है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही फवाद चौधरी ट्रोल हो रहे हैं.
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया है, ‘किसी ने बीच में लहसुन भी कहा, लेकिन उसके बाद भी…’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अदरक तो यह खुद लग रहा है.’ एक अन्य यूजर ने लहसुन की तस्वीर के साथ कमेंट किया है. ‘चलिए फवाद जी जल्दी से बताइए कि यह क्या है. वरना आप कान पकड़कर क्लास के बाहर खड़े हो जाएं’
बता दें कि फवाद चौधरी अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं. हाल में उन्होंने दावा किया था कि उन्हें भारत से किसी तरह का खतरा नहीं है. और भारत, पाकिस्तान का मुकाबला नहीं कर सकता है. तब फवाद चौधरी ने यह भी कहा था कि अगर मुल्क को किसी से कोई खतरा है, तो वह हमारे अंदर यानि पाकिस्तान से है.
Source : Tv9 bharatvarsh