प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों पर बातचीत की. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे आगामी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने इसको लेकर एक मुहिम भी शुरू की है.


पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 15 अगस्त को एक आयोजन किया जा रहा है. सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं. इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है. इस वेबसाइट का नाम (rashtragaan.in) दिया गया है. इस वेबसाइट की मदद से राष्ट्रगान गाकर, उसे रिकॉर्ड कर इस अभियान से जुड़ा जा सकता है.


पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात


इस 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, कितने ही स्वाधीनता सेनानी और महापुरुष हैं, जिन्हें अमृत महोत्सव में देश याद कर रहा है. सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से भी लगातार इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. अमृत महोत्सव किसी सरकार का, किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है. यह करोड़ों भारतवासियों का कार्यक्रम है.


जानिए कैसे रिकॉर्ड करें राष्ट्रगान


इसके लिए पहले आपको वेबसाइट (rashtragaan.in) पर जाना होगा. इसके बाद वहां ऑडियो प्ले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने लैपटॉप या मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन रखना होगा. इसके बाद आप 52 सेकंड का राष्ट्रगान गा सकेंगे. जबकि बैकग्राउंड म्यूजिक बजता रहेगा. गाना रिकॉर्ड होने के बाद आप इसे आसानी से वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन चला था, वैसे ही आज हर देशवासी को भारत जोड़ो आंदोलन का नेतृत्व करना है. ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपना काम ऐसे करें जो भारत को जोड़ने में मददगार साबित हो.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *