पटना: जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा बिहार के चार लोगों की हत्या कर दी गई है. रविवार को अररिया के रहने वाले लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. जबकि उससे पहले बांका और भागलपुर के दो लोगों की भी निर्मम हत्या कर दी गई थी. जम्मू कश्मीर में बिहारियों की हो रही हत्या से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चिंतित हैं. उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर अपनी चिंता जाहिर की. साथ ही ये भी बताया कि वे इन घटनाओं से बहुत ज्यादा दुखी हैं.


उपराज्यपाल से की बातचीत

मुख्यमंत्री ने कहा, ” कल तीसरी घटना हुई है. दूसरी घटना के बाद से ही हम काम कर रहे. पहली घटना की मीडिया के जरिए जानकारी मिली थी. उस वक्त जो उनके परिजनों के लिए किया जाना था, वो सब किया गया. वहीं, जैसे ही कल की घटना के बारे में जानकारी मिली, उसके तुरंत बाद हमने वहां के उपराज्यपाल को संपर्क साधा. उनसे सभी घटनाओं के बारे में बात की, चिंता जाहिर की. इसपर उन्होंने (उपराज्यपाल) कहा कि हम भी पूरे तौर पर मामले को देख रहे हैं.”

जरूर एक्शन होना चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा, ” वहां पर कोई गड़बड़ तो हो ही रही है. कुछ लोग जानबूझकर कर जो लोग बाहर से काम करने के लिए वहां पहुंचे हैं, उन्हें टारगेट कर रहे हैं, क्योंकि घर के अंदर घुसकर कल जैसी घटना हुई है, वो सामान्य नहीं है. ऐसे में जैसी ही हमें जानकारी मिली, वैसे ही हम सक्रिय हो गए हैं. वहां भी हमने अलर्ट किया कि देख लें पूरे मामले को क्योंकि लोग तो भारत के किसी भी कोने में जाने के लिए स्वतंत्र हैं. गरीब लोग काम करने जाते हैं, लेकिन उनकी हत्या हो रही तो इस पर जरूर एक्शन होना चाहिए.”

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ” हमने बात की है, अब उम्मीद है कि वहां बिहार के लोगों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा. अब जब ऐसे ही लोगों को टारगेट किया जा रहा है, तो देखना जरूरी भी है. हम सभी इस घटना से बहुत ज्यादा दुखी.”

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *